Entertainment Desk : डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म के टीजर वीडियो को लेकर स्टार्स से लेकर आम लोग तक सभी रिएक्शन दे रहे है। कोई प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर वीडियो को पसंद कर रहा, तो कोई इसको लेकर अपना विरोध दर्ज कर रहा है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर सैफ अली खान जो इस फिल्म में रावण बने है, उनका खूब मजाक उड़ा था। इसके बाद अब लोग इस फिल्म में दिखाए गए ‘हनुमान’ के लुक लेकर खूब ट्रोल कर रहे है। तो चलिए देखते है लोग इसको लेकर क्या बोल रहे है।
ये हैं टीजर की 10 ऐसी गलतियां, जिन्हें मेकर्स ने किया है-
1 फिल्म के टीजर को देखकर लोग काफी निराश हैं. उनका कहना है कि फिल्म का वीएफएक्स इतना खराब है की देखी नहीं जा सकती. लोग इसे वीएफएक्स नहीं बल्कि धोखा मान रहे हैं. यूजर्स ने ये कहा है कि ये फिल्म किसी कार्टून या एनिमेशन फिल्म से भी खराब है.
2 सैफ अली खान ने फिल्म में रावण का रोल प्ले किया है. सैफ का ये लुक भी लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसे पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है. सैफ अली खान मॉडर्न, स्टाइलिश और स्पाइक हेयरकट में नजर आ रहे हैं. लोगों ने सैफ को रावण न बताकर खिलजी बताया.
3 इस फिल्म में प्रभास के लुक पर भी कई सवाल खड़े किए गए हैं. उनके लुक पर काफी विवाद हो रहा है. इस फिल्म में प्रभास, भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन उनके पैरों में खड़ाऊं की बजाय सैंडिल नजर आ रहा है. जबकि पहले ऐसी कोई रामायण नहीं बनी जिनमें श्रीराम की वेशभूषा को इस तरह दिखाया गया हो.
4 फिल्म में माता सीता का किरदार कृति सेनन निभा रही हैं. लेकिन उनके लुक पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं. टीजर में कृति जिस लुक में नजर आ रही हैं और जिस तरह का पहनावा उन्होंने पहना है, उससे लोग भड़क गए हैं. लोग कह रहे हैं कि स्त्री और पवित्रता धर्म का पालन करने वाली मां सीता का इस तरह का लुक कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा.
5 पुष्पक विमान की जगह फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान को ड्रैगन की सवारी करते हुए दिखाया गया है. रावण को लेकर लोगों का कहना है कि, रावण की एक महान धार्मिक शख्सियत रही है न कि कोई राक्षस.
6 टीजर में भगवान हनुमान का लुक भी ऐसा रखा गया है, जैसा आज से पहले कभी नहीं देखा गया. फिल्म का टीजर देखने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि टीजर में भगवान हनुमान के अंग वस्त्र अजीब से हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘आदिपुरुष का मैंने टीजर देखा. फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य हैं. हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वो कतई अच्छा नहीं है. अब हनुमान जी के वस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं. ये आस्था पर कुठाराघात है. ये धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य हैं.’
7 टीजर में युद्ध स्थल के दृश्य को भी दिखाया गया है, जिसमें राक्षस नजर आ रहे हैं. इस दृश्य को देखने के बाद यूजर्स ने कहा है कि, आदिपुरुष में प्रभु राम, राक्षसों की सेना से लड़ते दिख रहे हैं. किसी हिंदू या लोककथाओं में इस तरह के चित्रण के बारे में कभी नहीं सुना. ये दृश्य तो हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी किए गए हैं.
8 ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग इस फिल्म के वीएफएक्स की तुलना बच्चों के गेम ‘टेंपल रन’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से कर रहे हैं.
9 ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को लोग ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही इससे जुड़े कई सारे मीम्स भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई सारे मीम्स में फिल्म के दृश्यों की तुलना ‘राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ से की जा रही है.
10 टीजर में दिखाए गए प्रभास के दृश्य क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ‘एक्स्ट्रैक्शन’ के सीन से कॉपी हैं. उस फिल्म में भी पानी के भीतर मेडिटेशन करने वाला हू-ब-हू सीन है.
VFX पर 250 करोड़ खर्च किए गए
500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में VFX पर 250 करोड़ VFX पर खर्च किए गए हैं। टीजर रिलीज के बाद से ही फिल्म के CG और VFX को लेकर ट्रोलर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इतने खराब VFX के साथ पैन इंडिया फिल्म कैसे बन सकती है। वहीं आदिपुरुष के टीजर में दिखाई गई लंका भी लोगों को पसंद नहीं आ रही है।
फिल्म बैन करने की भी मांग उठी
लोगों का कहना है कि ये रामायण है या कोई मार्वल की फिल्म? इस फिल्म को सिर्फ बॉयकॉट ही नहीं करना बल्कि फिल्म को रिलीज होने से ही रोक देना चाहिए क्योंकि इससे हमारे पुरानी सभ्यता को नुकसान पहुंचा है।