Bokaro News : सेल (SAIL) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड मुनाफा अर्जित किया है. इस मुनाफे में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) का अहम योगदान रहा है. वर्ष 2030-31 तक सेल ने पहले चरण में 35 और दूसरे चरण में 50 मिलियन टन उत्पादन क्षमता का लक्ष्य निर्धारित किया है. सेल की वर्तमान में उत्पादन क्षमता 20 मिलियन टन है. वहीं, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने 2030-31 तक पहले चरण में 10 और दूसरे चरण में 15 मिलियन टन उत्पादन क्षमता का लक्ष्य निर्धारित किया है.
बीएसएल के पहले चरण में 10 मिलियन टन का प्लांट बनाने के लिए 25000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसमें लगभग 10,000 स्थायी कर्मियों की बहाली होगी, वहीं करीब 8000 ठेका कर्मियों को भी काम के अवसर दिये जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2023-24 में विस्तार का काम धरातल पर दिखने लगेगा. ये बातें बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंद्र प्रकाश ने पत्रकारों से कही है.