सार
कोडरमा में मोबाइल को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया. छोटे भाई ने बड़े भाई को धक्का दे दिया, जिससे नुकीली चीज उसके पेट में घुस गई. बड़े भाई की इस हादसे में मौत हो गई. शव को दफना दिया गया था. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Jharkhand : कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में मोबाइल के खातिर दो नाबालिक भाई आपस में भीड़ गए. दोनों भाइयों के बीच झड़प में घायल सदर अस्पताल ले जाने के दौरान भाई करण राणा की मौत हो गयी. मृतक करण राणा की उम्र 12 साल थी और छोटा भाई तरण राणा महज 7 साल का था.
दिल को दहला देने वाली खबर डोमचांच के गैठीबाद गांव की है. जहाँ,इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है. बताया जाता है कि मोबाइल को लेकर छोटा और बड़ा भाई आपस में लड़ाई कर रहे थे. इसी दौरान करण नाम का बच्चा जमीन पर गिर गया,जिससे उसके पेट मे नुकीली चीज आर पार हो गयी. आनन फानन में परिवार सदर अस्पताल ले गए ,जहां बच्चे की मौत रास्ते मे ही हो गई. इधर परिवार के लोगों ने शव को घर लाकर दफ़ना दिया. शव के दफनाने के बाद पुलिस को जब सूचना मिली तो, पुलिस दफनाए गए शव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में, कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेजा.
फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है और बच्चे के पेट मे ज़ख्म और मौत की वजह तलाशने में जुटी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो करण को चाकू से गोदकर हत्या करने की सूचना मिली थी. अब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि 12 साल के करण राणा की मौत खेल-खेल में हादसे से हुई या साज़िश के तहत उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल, घटना के बाद से इलाके में गम का माहौल है.