Love Story : कहते हैं कि प्यार में सब जायज है और अगर प्यार सच्चा हो तो दुनिया वालों के कोई फर्क नहीं पड़ता. यदि कोई शख्स प्यार में पड़ जाए तो वह उम्र-जाति को नहीं देखता, बल्कि अपने दिल को अपने पार्टनर के हवाले कर देता है. आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें प्यार करने वालों की उम्र में काफी अंतर होता है, लेकिन उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं होती. हालांकि, आम लोग जब इस खबर के बारे में सुनते हैं तो दंग रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. एक लड़के ने अपने 31 साल बड़ी महिला से शादी रचाई और उसका कहना है कि प्यार में कोई उम्र नहीं होती.
अनोखी शादी देखकर हर कोई हैरान
वीडियो देखकर आप सोचने लगे होंगे कि आखिर युवक ने महिला पर ऐसा क्या देख लिया जो उसने शादी तक कर ली. वीडियो देखकर यह सोचने में सिर्फ आप ही नहीं बल्कि हर कोई हैरान है. एक-दूसरे के सामने शादी के जोड़े में खड़े दोनों दुल्हा-दुल्हन काफी खुश नजर आ रहे. वे अपनी शादी से भी काफी खुश नजर आ रहे है. महिला बिल्कुल साधारण सूरत वाली दिख रही है. वह लड़के से 31 साल (53 साल) बड़ी है वहीं लड़का सिर्फ 21 वर्ष का है. दोनों ने किसी के दबाव से नहीं, खुद अपनी मर्जी से शादी की है.
कई वर्षों बाद मिला सच्चा प्यार: महिला
वहीं जब 53 की उम्र की दुल्हन से को लेकर जब यह पूछा गया कि शादी करके क्या आपने सही किया इसके जवाब में महिला ने कहा कि इतने सालों बाद मुझे सच्चा प्यार मिला. महिला ने कहा कि हम दोनों शादी कर के बहुत खुश हैं. हम 3 वर्ष से एक-दूसरे को जानते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपने आप से अधिक इन पर भरोसा है. मैंने इन्हें तीन वर्ष से देख लिया अब इतने सालों बाद मुझे सच्चा प्यार मिला.