नई दिल्ली : लगातार पड़ रहा कोहरा रेलयात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. धुंध के वजह से दृश्यता कम होने से सोमवार 26 दिसंबर को भारतीय रेलवे को 318 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list 26 dec. 2022) करना पड़ा है. इसके अलावा आज कई ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया है. आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट (Train Late) भी चल रही हैं.
वहीं भारतीय रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, आज 284 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. 34 रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल भी किया गया है. इंडियन रेलवे को आज 19 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी करना पड़ा है. आज 24 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है. भारतीय रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दी है.