लहंगे के बटन में यूं छुपाए थे 41 लाख रूपये, तरीका देख लोग हैरान !

lahange ke button me chhipaya rupye

सार
सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही हैरान (Shocking) कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सूटकेस (Suitcase) में रखे लहंगे से पैसे निकाले जा रहे हैं.

Security Check: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर विदेशी नोट छिपाने का एक अनोखा तरीका सामने आया है। CISF ने एक यात्री को पकड़ा है, जो एक लहंगे में 1.85 लाख सऊदी रियाल (भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 41 लाख रुपए) छिपाकर विदेश जा रहा था।

घटना मंगलवार सुबह करीब चार बजे की है, जब टर्मिनल-3 पर चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट इंटेलिजेंस ने यात्री की संदिग्ध एक्टिविटी को नोटिस किया था। एयरपोर्ट इंटेलिजेंस ने CISF को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ये पूरी कार्रवाई की गई। यात्री का नाम मिसम रजा है और वह स्पाइसजेट की फ्लाइट से दुबई जा रहा था।

CISF ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला है। वीडियो में दिख रहा है कि यात्री के बैग से भारी मात्रा में ‘लहंगा बटन’ मिले, जिसे CISF उखाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रजा के पास से रुपए से संबंधित कोई लीगल डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले हैं। उसे कस्टम विभाग के हवाले किया गया। साथ ही सारी करेंसी जब्त की गई है।

वीडियो हुआ वायरल
CISF ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर (Share) किया. जिस तरह से लहंगे से नकदी (Cash) बरामद की गई, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो (Trending Video) को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News