PSC Exam Results: 42 साल की मां और 24 साल के बेटे ने एक साथ पास की PSC परीक्षा

keral psc news

सार
केरल में एक मां-बेटे ने एक साथ राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा पास की है. बिंदु की उम्र 42 वर्ष है, जबकि उनका बेटा 24 साल का है. आंगनबाड़ी शिक्षिका बिंदु युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं, क्योंकि उन्होंने सातवें प्रयास में पीएससी परीक्षा पास की.

PSC Exam Results: केरल के मलप्पुरम (Malappuram) की रहने वाली 42 साल की बिंदु (Bindu) ने केरल लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) की परीक्षा पास की है. उनके साथ उनके बेटे विवेक ने भी PCS क्लियर किया है. यानी मां और बेटा दोनों सरकारी नौकरी में शामिल होने जा रहे हैं. बिंदु की उम्र 42 साल है और उनके बेटे की उम्र 24 साल है. विवेक जब दसवीं कक्षा में थे तब बिंदु उनकी पढ़ाई में मदद करती थीं. और इसी दौरान उन्होंने भी पढ़ना शुरू कर दिया. और यहीं से उन्हें PSC का एग्जाम देने की प्रेरणा मिली.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बिंदू ने लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) की परीक्षा में 38वी रैंक हासिल की, जबकि उनके बेटे ने 92 रैंक के साथ लास्ट ग्रेड सर्वेंट्स (LGS) की परीक्षा पास की है. बिंदु ने पहले दो बार LGS का और एक बार LDC का एग्जाम दिया था. बिंदु ने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की है. एग्जाम में पास होने के बाद विवेक ने कहा,

बिंदु ने सातवें प्रयास में पीएससी परीक्षा की, वह पिछले सात वर्षों से पीएससी की परीक्षा में भाग ले रही थीं. वह अपने अंतिम प्रयास में रैंक सूची में शामिल जगह बनाने में सफल रहीं. बिंदु का कहना है कि सरकारी नौकरी पाने के उनके सपने ने उन्हें कड़ी मेहनत करने और इसे हासिल करने के लिए प्रेरित किया. बिंदु ने आईसीडीसी अधीक्षक परीक्षा भी लिखी है और कहती हैं कि वह उस परीक्षा के लिए बेहतर रैंकिंग की उम्मीद कर रही हैं.

बिंदु पिछले 11 साल से एरिया कोड में आंगनबाड़ी शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने वर्ष 2019-20 के लिए सर्वश्रेष्ठ आंगनवाड़ी शिक्षक का राज्य पुरस्कार भी हासिल किया था. अपनी मां की तरह विवेक ने भी सरकारी नौकरी पाने का सपना देखा था और पिछले ढाई साल से मेहनत कर रहे हैं. विवेक खुश हैं कि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की. बिंदु के पति चंद्रन एडप्पल डिपो में केरल सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी हैं. दंपति की एक और बेटी है.

केरल में इन पदों के लिए क्या है आयु सीमा
केरल में इन पदों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है लेकिन विशेष श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है. ओबीसी वर्ग के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट है जबकि एससी-एसटी और विधवा उम्मीदवारों के लिए पांच साल की छूट का प्रावधान है. वहीं, मूक बधिर और नेत्रहीनों के लिए यह छूट 15 वर्ष की है और दिव्यांगों को इन पदों आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News