सार
पूर्णिया में चाचा ने अपनी पत्नी को भतीजे के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। गांव वालों के साथ मिलकर दोनों की शादी करा दी। चाची की उम्र 44 साल है, जबकि लड़के की उम्र 14 साल है।
Love Marriage: पूर्णिया में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां 44 साल की चाची ने 14 साल भतीजे को दिल दे बैठी. इतना ही नहीं दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गये थे. इस राज का पता मामला 12 सितंबर को तब चला जब चाचा ने अपनी पत्नी को भतीजे के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. इसके बाद महिला के पति ने ग्रामीणों से विचार-विमर्श कर यह फैसला लिया कि दोनों की शादी करा दी जाये. ग्रामीणों की मौजूदगी में भतीजे के साथ चाची की शादी करा दी गयी है. रिश्तों को शर्मसार करने का यह मामला पूर्णिया जिले के वनमनखी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. महिला के तीन बच्चे भी हैं.
ग्रामीणों के अनुसार महिला का पति पंजाब में काम करता है. बताया जा रहा है की दोनों के अवैध संबंध की जानकारी पूरे गांव के लोगों को थी. नाबालिग का परिवार भी इस बात को जनता था. फिर ग्रामीणों ने महिला के पति को फोन पर इसकी सूचना दी. पत्नी और भतीजे के बीच अवैध संबंध की जानकारी गांव वालों से मिलने के बाद पति चुपके से गांव आ गया. फिर पत्नी और 14 साल के भतीजे को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. फिर ग्रामीणों से राय विचार के बाद दोनों की शादी करायी गयी है. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पति पंजाब में जॉब करता हैग्रामीणों ने बताया कि महिला को 3 बच्चे भी हैं। पति पंजाब में नौकरी करता है। परिवार वालों को दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का पता चला। इसके बाद महिला के पति को फोन पर सूचना दी गई। पति बिना किसी को बताए ही चुपके से गांव पहुंच गया।
ग्रामीणों ने शादी का दबाव डाला
वह दोनों पर नजर रखने लगा। इसी दौरान महिला और भतीजा कमरे में अकेले थे। उसने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। यह बात उसने आसपास के लोगों को बताई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गांव वालों के साथ पति ने दबाव डालकर अपनी पत्नी की शादी भतीजे से करा दी। गांव वाले शादी का दबाव डालने लगे। लाठी-डंडों के साथ ग्रामीणों को देखकर लड़का डर गया। उसने डर से नाबालिग लड़के ने चाची के मांग में सिंदूर भर दिया। लड़के के माता-पिता गांव वालों के डर से विरोध नहीं कर पाए।
वीडियो वायरल होने पर एफआईआर
इधर,जबरन शादी का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया। किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो पुलिस को मिल गया। इस पर पुलिस ने जांच की। जबरन शादी कराने के मामले में पुलिस ने महिला के पति और शादी कराने वाले अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया।