सार
जैसे ही यह बात वहां मौजूद बाकि लोगों को पता चली तो एटीएम से पैसे निकालने की होड़ लग गई. थोड़ी ही देर बाद एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखी गई.
Zara Hatke : अक्सर आप ATM से पैसे निकालते होंगे, लेकिन कैश निकालने के दौरान पांच गुना अधिक रकम निकल जाए और खाते से पैसे भी न कटे तो… ऐसा ही एक मामला महाराष्ट के नागपुर से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने जब 500 रुपए की रकम एक लोकल बैंक के एटीएम से निकालने का प्रयास किया तो उसके खाते से बिना अधिक रकम कटे 500-500 के पांच नोट निकल आए।
ऐसा होता देख उस व्यक्ति ने फिर से प्रयास किया और फिर से 500 रुपए के नोट निकाले, जिसके बाद उसे एक बार फिर 2500 रुपए मिले। पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह मामला बुधवार को नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर खापरखेड़ा शहर के एक निजी बैंक के ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) में हुआ।
इसके बाद क्या था, जैसे ही खबर आसापास के क्षेत्र में फैली, लोगों की एक भारी भीड़, उस ATM मशीन के पास जमा हो गई। सभी लोग उस एटीएम मशीन के पास जमा होकर पैसे निकालने की जद्दोजहद करने लगे। हालाकि इस घटना के दौरान ही एक बैंक ग्राहक ने स्थानीय पुलिस का इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर ATM मशीन को बंद करा दिया और बैंक को इस घटना के बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने बंद कराया एटीएम
हालांकि किसी की तरफ से पुलिस को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और एटीएम के बाहर लगी भीड़ को हटाकर उसे बंद कर दिया। खापरखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद बैंक इसकी सूचना दे दी गई थी।
…तो इस वजह से हुआ ऐसा
उन्होंने बताया कि एटीएम में तकनीकी खराबी की कारण मशीन एक्स्ट्रा पैसे निकल रही थी। बैंक अधिकारी के मुताबिक 500 रुपए के नोटों को गलती से 100 रुपए की एटीएम ट्रे में रखा गया था। जिसके बाद 100 रुपए निकालने पर 500 रुपए का नोट निकल रहा था। फिलहाल इस मामले में अब तक किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां 100 की जगह 500 रुपए एटीएम फेंकने लगा था।