Palamu News : पलामू में पति के सामने पत्नी से 6 लोगों ने किया गैंगरेप, महिला की हालत गंभीर

papalmu gang rape

सार
पलामू में एक महिला से 6 लोगों ने उसके पति के सामने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को अरेस्ट किया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

Palamu News : पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के एक इलाके की रहने वाली महिला अपने पति से नाराज होकर लातेहार के मनिका के इलाके में अपने मायके जा रही थी. इसी बीच पति बाइक से पत्नी को तलाशते सतबरवा इलाके में पहुंचा. यहां पति ने पत्नी को पैदल जाते देखा तो वह पत्नी को मनाने लगा. तभी पति के साढ़ू का भाई (महिला के बहनोई का भाई) भी मौके पर पहुंच गया. यहां दोनों महिला को मनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी छह युवक आ धमके. ये युवक तीनों को बंधक बनाकर पास के ही स्टोन क्रशर में ले गए.आरोपियों ने महिला के बहनोई के भाई की जमकर पिटाई की, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. महिला के पति को भी जमकर पीटा. इसी क्रम में सभी छह वहशियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. किसी तरह पति आरोपियों के चंगुल से भागा और दौड़ते हुए पुलिस पेट्रोलिंग टीम के पास पहुंचा और जानकारी दी.

पीड़िता के पति थाने में की शिकायत
शनिवार की रात महिला का पति ने थाने पहुंचा. वहां पुलिस अधिकारी को पूरी वारदात के बारे में बताया.पुलिस ने भोला राम और धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सतबरवा पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर लिया है. ग्रामीणों ने महिला को उसके चाचा के घर भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News