Jharkhand News : दुमका जिले टोंगरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. एक युवक ने अपनी 70 वर्षीय नानी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद महिला की हालत गंभीर है और उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहशी नाती को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला: दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. एक 25 वर्षीय युवक ने रिश्तों को ताक पर रख कर अपनी 70 वर्षीया नानी के साथ दुष्कर्म की वारदात (70 year old grandmother raped) को अंजाम दिया है. दरअसल दुमका नगर थाना क्षेत्र में युवक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. वह अपने नानी घर गया हुआ था वहां उसने नानी को अकेला देख उसके साथ घृणित घटना को अंजाम दिया. वृद्ध महिला का इलाज दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.