दिवाली से पहले सरकार ने दिया तोहफा, केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा

7th pay commision

सार
7th Pay Commission DA Hike: पिछली बार सरकार ने मार्च में DA बढ़ाया था, यह 1 जनवरी 2022 से लागू हुआ था। मार्च में सरकार ने DA में 3% की बढ़ोतरी की थी यानी इसे 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया था। अब 4% बढ़ने के बाद यह 38% हो जाएगा।

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ते को लेकर इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है. जल्द ही सरकार की तरफ से इस पर घोषणा करके जारी कर दिया जाएगा. इसकी तारीख भी तय हो गई है. सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र पर होगा. सितंबर की सैलरी के साथ इसका भुगतान क‍िया जाएगा. इस दौरान कर्मचार‍ियों को जुलाई-अगस्‍त के एर‍ियर का फायदा भी म‍िलेगा.

DA में क‍ितनी होगी बढ़ोतरी?
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में क‍ितना इजाफा होगा, इसके ल‍िए सरकार AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) इंडेक्‍स के आंकड़ों का इस्‍तेमाल करती है. AICPI-IW के पहली छमाही के आंकड़े जारी हो गए हैं. जून में इंडेक्स 129.2 पर पहुंच गया है. इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4 प्रत‍िशत की वृद्धि तय है. इस बढ़ोतरी का फायदा एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा.

कब आएगा 38% DA का पैसा?
महंगाई भत्‍ते (Dearness allowance) में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 38% पर पहुंच गया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. ऐसे में इसमें जुलाई और अगस्‍त का एर‍ियर भी शाम‍िल रहेगा. नवरात्र के टाइम पर सरकार की तरफ से इसका भुगतान करने पर कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आएगा.

क‍ितना हो जाएगा डीए
डीए में 4 प्रत‍िशत का इजाफा होने पर यह बढ़कर 38 प्रत‍िशत पर पहुंच जाएगा. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता द‍िया जा रहा है. डीए के 38 प्रत‍िशत होने से सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा. आइए देखते हैं 4 प्रत‍िशत डीए के साथ न्‍यूनतम और अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी क‍ितनी बढ़ जाएगी?

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये

PM गरीब कल्याण अन्न योजना 3 महीने बढ़ाई
केंद्रीय कैबिनेट ने भी बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने PM गरीब कल्याण योजना को 3 महीने बढ़ाने का फैसला लिया है। अब इस योजना का लाभ दिसंबर 2022 तक मिलता रहेगा। पहले सितंबर 2022 को ये योजना खत्म हो रही थी। केंद्र के इस फैसले से देश के 81 करोड़ से अधिक लोगों को एक बार फिर से राहत मिली है। अब देश के जरूरतमंदों को दिसंबर 2022 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।

क्या है पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
कोरोना महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन में PM गरीब कल्याण अन्न योजना को 2020 मार्च में शुरू किया गया था।
शुरू में यह योजना अप्रैल से जून 2020 तक के लिए थी। फिर इसे बढ़ाया गया और नवंबर 2021 तक के लिए इसे लागू किया गया।
इसके बाद सरकार इस योजना को आगे बढ़ाती रही। गरीब कल्याण योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो चना हर महीने दिया जाता है। यह अनाज राशन की दुकानों के माध्यम से लोगों को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News