पटना : JDU बिहार में भीम चौपाल चला रही है. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमान लंदन या अमेरिका से नहीं आए हैं. ये सब हिंदुस्तान के ही है और दलित हैं, जो ब्राह्णवादी व्यवस्था के तहत छुआछूत में फंस गए. तब कुछ लोग मुसलमान और कुछ बुद्धिस्ट बन गए. अशोक चौधरी कहते हैं कि यही नहीं देश में 90% मुस्लिम कन्वर्टेड हैं, कोई अफगानिस्तान से नहीं आए है. भाजपा के लोग यही सब करके हवा पानी बनाते रहते हैं, और माहौल खराब करते हैं.
BJP ने किया पलटवार..
वहीं इसपर BJP नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी कह रहे हैं कि 90% मुस्लिम हिंदुस्तान में कन्वर्टेड हैं, सिर्फ नब्बे प्रतिशत ही क्यों, 99.99% मुस्लिम हिंदू हैं, जो सनातन धर्म को मानने वाले हैं. इसलिए हम तो आग्रह करेंगे कि सभी लोग मिल कर उन सब की घर वापसी का कार्यक्रम चलाएं, यह सबसे अनोखा कार्यक्रम होगा.
इसलिए मचा है घमासान..
दरअसल, रमजान पर मुस्लिम कर्मचारियों को 1 घंटे पहले आने और एक घंटे पहले जाने संबंधित आदेश निर्गत होने के बाद से BJP महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. बीजेपी का आरोप है कि नीतीश की सरकार PFI के एजेंडे पर काम कर रही है. भाजपा ने इस आदेश को रद्द करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर खत्म नहीं कर सकते तो नवरात्र में भी व्रतियों के लिए ऐसी ही व्यवस्था क्यों नहीं देते इस मुद्दे पर सबसे पहले भजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदेश पर सवाल उठाया.