आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को हो सकता है 100 करोड़ का नुकसान, अक्षय की रक्षा-बंधन 2022 की सबसे फ्लॉप फिल्म

amir vs akshay kumar

Entertainment Desk : आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है। जिसके पीछे का बड़ा कारण सोशल मीडिया पर चल रहा बायकॉट ट्रेंड है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर की फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। जिसके चलते ये फिल्म तीनों खान की फिल्मों में सबसे बड़ी फ्लॉप कही जा रही है। शाहरुख खान की फ्लॉप फिल्म ‘जीरो’ ने भी पहले हफ्ते में 82.60 करोड़ की कमाई की थी।

आमिर की फिल्म का एक हफ्ते का बॉक्सऑफिस कलेक्शन केवल 49.63 करोड़ रहा। कहा जा रहा है कि फिल्म को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, लेकिन फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई को देखते हुए कहा जा रहा है कि मेकर्स को 100 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले बेहतर होने के बावजूद भी बायकॉट ट्रेंड के कारण अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

रक्षाबंधन हो सकती है फ्लॉप
वहीं दूसरी तरफ अगर बात अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की करें तो ये फिल्म भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल रही। इस बिग बजट फिल्म का एक हफ्ते का कलेक्शन भी 37.30 करोड़ रहा। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है। कहा जा रहा है कि फिल्म के राइट्स बेचे गए तो फिल्म बेहतर कमाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News