सार
वायरल वीडियो में नोएडा की हाईटेक सोसायटी में रहने वाली महिला एक गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देती दिखाई दे रही है. वहीं इस दौरान वह गार्ड के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की भी करती नजर आ रही है, जबकि वहां मौजूद दूसरे गार्ड उसे ऐसा नहीं करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
नोएडा के सेक्टर-126 में जेपी सोसाइटी में गार्ड को गालियां देने वाली महिला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने गेट खोलने में देरी की। इस पर महिला आग बबूला हो उठी। उसने कार का शीशा नीचे कर गार्ड को गाली देना शुरू कर दिया।
उसने डेढ़ मिनट में 9 बार गाली दी। उसका कॉलर पकड़ लिया और घसीटा। गार्ड के अन्य साथी छोड़ने की मिन्नत करते रहे, लेकिन उसने गाली देना बंद नहीं किया।
पुलिस ने गालीबाज महिला भाव्या रॉय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वह वकील हैं। उसे हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि महिला को जब पुलिस ने हिरासत में लिया गया तो वो अपनी ही गाड़ी में गईं और ड्राइव भी खुद ही कर रही थीं। इससे पहले नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का एक महिला को गाली देते हुए वीडियो सामने आया था। श्रीकांत में जेल में है।
गार्ड ने कहा- बहुत हो गई बेइज्जती, नौकरी नहीं करूंगा
आहत गार्ड ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही। उसने कहा, ”बहुत हो गया बेइज्जती सहते-सहते। हम भी परिवार वाले हैं। अब मुझे नौकरी नहीं करना है। हम सोसाइटी में अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं। सभी महिलाओं को अपनी बहन, मां समझते हैं। लेकिन पढ़ी लिखी होने के बावजूद महिला में कोई तमीज नहीं है। महिला ने पहले बदतमीजी की है।”
Please make her famous
She deserves the attention of whole India
She is the one who’s compromising the women empowerment
Let the world know her face, name & behaviour pic.twitter.com/3C7TAZCX0C
— Flt Lt Anoop Verma (Retd.) 🇮🇳 (@FltLtAnoopVerma) August 21, 2022
शराब के नशे में थी भाव्या रॉय
ये पूरा मामला शनिवार का है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला भाव्या रॉय गार्ड के साथ जमकर गाली-गलौज कर रही हैं और अन्य गार्डों से भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। इस दौरान गार्ड भाव्या रॉय से बचकर दूर भी जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी महिला उनके पास जाकर उनसे गाली-गलौज कर रही है और एक गार्ड के साथ पकड़कर धक्का-मुक्की भी कर रही है। बताया जा रहा है कि भाव्या शराब के नशे में थीं।