सार
Actor Manoj Bajpayee in Jharkhand: एक्टर मनोज वाजेपयी इनदिनों अपनी अगली वेब सीरीज Joram की शूटिंग में व्यस्त हैं. पिछले एक महीने से वो झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में इसकी शूटिंग कर रहे हैं.
Jharkhand News . एक्टर मनोज वाजेपयी इनदिनों अपनी अगली वेब सीरीज Joram की शूटिंग में व्यस्त हैं. पिछले एक महीने से वो झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में इसकी शूटिंग कर रहे हैं. इस सिलसिले में कई दिनों से राजधानी रांची में ठहरे हुए हैं. शूटिंग से वक्त निकाल कर वो राज्य के प्रसिद्ध स्थलों का भी दौरा कर रहे हैं.
मनोज बाजपेयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसा ही एक कार्यक्रम रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किया गया था. इसमें मनोज बाजपेयी के साथ जीशान अयूब ने भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में दोनों सितारों के अलावा कई शिक्षाविद भी शामिल हुए. कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान समाज में बेहतर करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
मनोज वाजेपयी तीन दिन पहले देवघर गए थे जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उससे पहले लोहरदगा में शूटिंग की. उनकी वेब सीरीज की शूटिंग झारखंड में 2 मई से शुरू हुई है. वेब सीरीज फैमिली मैन टू काफी हिट साबित हुई थी. इसमें भी उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से सबको आकर्षित किया.
सीआईएसएफ एवं झारखण्ड पुलिस की कड़ी सुरक्षा में थे मनोज
मनोज बाजपेयी के गुवा आने की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर फैल गई है। हालांकि इससे पूर्व ही गुवा डीबी की सुरक्षा सीआईएसएफ एवं झारखण्ड पुलिस के जवानों ने कर दी थी। मनोज बाजपेयी के निजी सुरक्षा गार्ड भी साथ आए थे।
मनोज बाजपेयी सारंडा जंगल एवं यहां की खादानों व पहाड़ों की काफी चर्चा सुनकर अपनी नयी फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग के लिए यहां आए हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह यहां पांच दिनों तक रहकर फिल्म की शूटिंग करेंगे।
गुवा खादान में हुए रवाना
गुरुवार को पहले दिन वह अपनी पूरी टीम व वाहनों के साथ गुवा खादान की ओर सीआईएसएफ की कडी़ सुरक्षा घेरा में रवाना हुए।मनोज बाजपेयी ने गैंग औफ वासेपुर, सत्या, शूल, पिंजर, चक्रव्यूह जैसे दर्जनों सूपर हीट फिल्म देकर विश्व के बेहतर कलाकारों में शुमार हैं। उनकी फिल्मों को देखने के लिये सिनेमाघरों में हमेशा भारी भीड़ लोगों की उमड़ती रही है।