सार
Akshay Kumar Trolled look As Shivaji Maharaj अक्षय कुमार ने अपनी नई मराठी फिल्म वेडात मराठे वीर दौड़ले सात की शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसे में उन्होंने एक फोटो शेयर किया है जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।
Akshay Kumar Marathi Film First Look Troll: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बीते दिन अपनी अपकमिंग मराठी फिल्म ‘वेदात मराठे वीर दौड़ सात’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में अपना फर्स्ट लुक जारी किया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था जिसके बाद ट्विटर पर कुछ फैंस एक्टर के लुक से इतने इम्प्रेस नहीं हुए, जबकि कुछ ने फैक्चुअल एरर को लेकर ट्रोल किया.
अक्षय की फिल्म में फैक्चुअल मिस्टेक
अक्षय कुमार के शेयर किए गए वीडियो से एक स्क्रीनशॉट लेते हुए, एक फैन ने लाइट बल्बों की ओर इशारा करते हुए ट्वीट में लिखा है, “शिवाजी महाराज ने 1674 से 1680 तक शासन किया. थॉमस एडिसन ने 1880 में लाइट बल्ब का आविष्कार किया. यह अक्षय कुमार शिवाजी का किरदार निभा रहे हैं.” वहीं कई और फैंस ने भी ऐसे ही ट्वीट शेयर किए हैं.
ऐतिहासिक किरदारों पर फिल्में बनाने पर लगे रोक
फैंस ने एक्टर को ट्रोल करते हुए फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के रूप में उसी नाम के साथ उनकी शानदार परफॉर्मेंस को याद किया. एक यूजर ने लिखा, “ सम्राट पृथ्वीराज में जो थोड़ी सी कमी रह गई थी उसे अब अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल प्ले करके पूरी करेंगे.” वहीं एक यूजर ने लिखा, “ पृथ्वीराज चौहान को बर्बाद करने के बाद, अक्षय कुमार और बॉलीवुड एक और ऐतिहासिक कैरेक्टर को बर्बाद करने के लिए तैयार हैं, और इस बार शिवाजी महाराज हैं.बॉलीवुड में ऐतिहासिक किरदारों पर फिल्में बनाने पर लगे रोक!
Shivaji Maharaj ruled from 1674 to 1680.
Thomas Edison invented light bulb in 1880.
This is Akshay Kumar playing Shivaji.#AkshayKumar #ShivajiMaharaj pic.twitter.com/o0m1FI844e
— kuldeep Singh poonia (@KuldeepkdPoonia) December 6, 2022
फिल्म दिवाली 2023 पर होगी रिलीज
बता दें कि ‘वेदत मराठे वीर दौडले सात’ सात बहादुर योद्धाओं की कहानी है, जिनका एकमात्र उद्देश्य छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज्य के सपने को साकार करना था. यह फिल्म दिवाली 2023 पर मराठी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. यह महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित है.अक्षय के अलावा, फिल्म में जय दुधने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, विराट मडके, हार्दिक जोशी, सत्या, अक्षय, नवाब खान और प्रवीण तारडे भी हैं.