Jharkhand : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कल सोमवार को झारखंड बंद की अपील की गई है। चूंकि इस आंदोलन का असर पूरे देश में दिख रहा है , एहतियातन राज्य सरकार ने कल राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद करने कि घोषणा की है !
स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. सचिवालय का यह आदेश सभी DEO DSE को भेजा गया है. बता दें कि अग्निपथ योजना का विरोध बिहार-झारखंड समेत देशभर में किया जा रहा है और इसी विरोध में कल भारत बंद की घोषणा कुछ संगठनों के द्वारा की गयी है.
धर, रांची जिले के उपायुक्त छवि रंजन तथा एसएसपी सुरेंद्र झा ने भी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन की आशंका जताते हुए शिक्षा सचिव से स्कूलों को बंद रखने के लिए अनुरोध किया था। उनके अनुसार, कुछ संगठनों ने बंद की घोषणा की है। इस दौरान छात्रों को परेशानी हो सकती है।
मालूम हो कि 20 जून को तमाम विपक्षी पार्टियों की ओर से भारत बंद का आयोजन किया गया है। यह बंद कई सवालों को लेकर है, लेकिन मुख्य सवाल नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सेना बहाली संबंधित लांच की गई अग्निपथ योजना को लेकर है। विपक्षी दलों का आरोप है कि यह योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। फिजिकल और मेडिकल क्लियर कर चुके युवाओं की भर्तियां रद करना केंद्र सरकार की गलत मंशा को भी दर्शाता है। विपक्षी पार्टियों ने लोगों से इस बंद में शामिल होने की अपील की है। अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखने को कहा है। उन्होंने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को वापस लेने की घोषणा नहीं कर देती, युवाओं का आंदोलन हर स्तर पर जारी रहेगा।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है , बने रहें हमरे साथ…