अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जाने कितने रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ !

AMUL MILK PRICE HIKE

अमूल ने दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ा दिए हैं। गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव ने कहा है कि नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल फ्रेश की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय के दूध की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अमूल ने अक्टूबर में भी दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

चारा 20% महंगा होने होने के कारण बढ़ाए गए दाम..

वहीं दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर अमूल ने कहा, ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20% बढ़ चुकी है। इनपुट लागत में बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में 8-9% की बढ़ोतरी की है।

10 माह में दूध 12 रुपए हुआ महंगा..

वहीं पिछले 10 महीनों में दूध के दाम 12 रुपए तक बढ़े हैं। इससे पहले करीब सात वर्षों तक दूध के दाम नहीं बढ़े थे। दूध की कीमतों में अप्रैल 2013 और मई 2014 के बीच 8 रुपए प्रति लीटर की इजाफा हुई थी। चूंकि गर्मियों में दूध का उत्पादन घट जाता है, इस वजह से दुग्ध कंपनियों को पशुपालकों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।

कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना..

अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद कांग्रेस ने BJP के अच्छे दिन वाले नारे का जिक्र कर चुटकी ली है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया. पिछले 1 वर्ष में 8 रुपए दाम बढ़े हैं. फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड की कीमत 58 रुपए प्रति लीटर थी, फरवरी 2023 में अमूल गोल्ड 66 रुपए प्रति लीटर हो गया। अच्छे दिन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News