होली में रंग लगाने से मना करने पर हुड़दंगियों ने वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी !

An old woman was beaten to death by hoodlums for refusing to apply colors in Holi.

झारखण्ड : गोड्डा जिले में रंग लगाने से मना करने पर 65 वर्षीय वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर नीमा गांव में घटी है, जहां होली के अवसर पर हुड़दंगियों ने वृद्ध महिला की पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इलाके में होली पर लोग एक दूसरे पर रंग-गुलाल डाल रहे थे. वे हुड़दंग भी मचा रहे थे.

मुरारी सिंह नाम के शख्स के घर पहुंच कर जोर जबर्दस्ती करने लगे..

इसी दौरान कुछ लोग मुरारी सिंह नाम के शख्स के घर पहुंच कर जोर-जबर्दस्ती करने लगे. इसी क्रम में घर के लोगों के साथ उनकी 65 वर्षीय मां बुच्ची देवी भी वहां पहुंच गयी और लोगों को जबर्दस्ती नहीं करने को कहा. लेकिन हुड़दंगी मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद विवाद बढ़ गया और नशे में धुत्त लोगों ने वृद्ध महिला को पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गये.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है. मुरारी सिंह ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. ये मनचले लोग हैं. इन्होंने बेवजह मेरी मां की जान ले ली.

वहीं बुच्ची देवी के पुत्र मुरारी सिंह ने पुलिस को बताया कि पप्पू मंडल, ललित मंडल, सुभाष मंडल, रंजीत मंडल, हीरा लाल मंडल और नीलम देवी ने उनकी मां को पीटा. इधर घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है. पुलिस इन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News