Jamtara Gang : सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा अब तक सिर्फ एक शो लॉकअप में नजर आई हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में वह किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। आए दिन उनकी कोई न कोई वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर छाए रहते हैं। अब अंजलि एक और वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार वह अपनी अदाएं नहीं दिखा रही हैं, बल्कि पुलिस के साथ नजर आ रही हैं क्योंकि वह ठगी का शिकार हो गई हैं और उन्हें ठग 10 लाख का चूना लगाकर भाग गए हैं।
दरअसल, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज जामताड़ा सीजन 2 की टीम इन दिनों अपनी सीरीज का प्रमोशन कर रही है और इसके लिए वह कई सोशल मीडिया स्टार्स के साथ वीडियो शूट कर हैं, जिनमें वह सभी के साथ अलग-अलग ढंग से ठगी कर रहे हैं। इस लिस्ट में जामताड़ा की अगली शिकार कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा बनीं।
View this post on Instagram
हर बादाम में स्कैम है
नेटफ्लिक्स ने जामताड़ा का नया प्रमोशनल वीडियो शूट किया है, जिसका नाम है- हर बादाम में स्कैम है। वीडियो में जामताड़ा के लीड एक्टर्स अंजलि अरोड़ा को अपनी नई बिजनेस स्कीम समझाते हुए दिख रहे हैं। वे एक्ट्रेस से कहते है कि वह ड्रायफ्रूट्स की एक नई कंपनी स्टार्ट करना चाहते हैं, जहां काजू, बादाम, किशमिश सब मिलेगा। इतना सुनते ही अंजलि कहती हैं उन्हें कोई काजू बादाम नहीं बेचने, कोई अच्छा आईडिया है तो बताओ नहीं तो निकलो यहां से।
10 लाख की हुई ठगी
इस पर जामताड़ा के दोनों एक्टर्स एक नया आइडिया बताते हैं कि ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली एक इंटरनेशनल कंपनी है। अगर अंजलि 10 लाख देंगी तो उन्हें प्रॉफिट के तौर पर बाद में 10 करोड़ मिलेंगे और कंपनी के हर प्रोडक्ट पर उनका चेहरा भी होगा।