शाहरुख के साथ अंकिता की सेल्फी वायरल , घरवाले बोला- फोटोशॉप भी हो सकती हैं !

ankita and shahrukh viral photo

सार
अंकिता की मौत मामले के एक दिन बाद अब अंकिता और शाहरुख के फोटो वायरल हो गए है जिसमें दोनों साथ-साथ घुमते हुए नजर आ रहे थे हिन्दुस्तान इन तस्वीरों की पूष्ठि नहीं करता है ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।

Ankita Shahrukh Viral Selfie : झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह की हत्या में नया मोड़ आया है. अंकिता को शाहरुख हुसैन नाम के युवक ने उस समय पेट्रोल डालकर जला दिया था जब वो अपने घऱ में सो रही थी. पांच दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही अंकिता ने आखिरकार दम तोड़ दिया और उसके कत्ल के इल्जाम में शाहरुख सलाखों के पीछे है.

शाहरुख पर आरोप है कि वो अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और अंकिता ने जब उससे शादी से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में उसे जिंदा जला डाला. इस घटना को लेकर सिर्फ दुमका नहीं बल्कि पूरे झारखंड में बवाल है. विपक्ष इसे लेकर सोरेन सरकार पर सवाल उठा रहा है. अंकिता और शाहरुख के अलग-अलग धर्म के होने के चलते इसमें सांप्रदायिक एंगल भी देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार जस्टिस फॉर अंकिता की मांग उठ रही है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर अंकिता और शाहरुख की कुछ नई तस्वीरें लगातार शेयर हो रही हैं.

Jharkhand News Live इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता लेकिन इन तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि अंकिता और शाहरुख के बीच में कभी अच्छी जान-पहचान रही थी. दो तस्वीरों में जहां अंकिता शाहरुख के साथ उसकी कार में है और उसकी सेल्फी का हिस्सा बनी है, वहीं तीसरी में वो शाहरुख के साथ किसी बांध के किनारे पिकनिक स्पॉट पर फोटो खिंचवाते दिख रही है.

सामने आई इन तस्वीरों पर बात करते हुए अंकिता के परिवार के एक सदस्य विकास कुमार ने ये तो माना है कि फोटो में दिख रहे लोग अंकिता और शाहरुख ही हैं, लेकिन उनका ये भी कहना है कि आज के समय में ऐसी तस्वीरों को फोटोशॉप से भी तैयार किया जा सकता है.

अंकिता केस में शाहरुख को हो सकती है कौन सी सजा?
अंकिता को जिंदा जला दिए जाने के बाद से ही आरोपी शाहरुख को सख्त सजा दिए जाने का मांग उठ रही है। पुलिस इस मामले में शाहरुख हुसैन और उसके एक साथी छोटू खान को गिरफ्तार कर चुकी है।

शुरू में पुलिस ने शाहरुख पर IPC की धारा 328 (जहर आदि से चोट पहुंचाना), 307 (हत्या का प्रयास) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया था। अंकिता की मौत के बाद उसके खिलाफ मर्डर के चार्ज यानी IPC की धारा-302 के तहत भी केस दर्ज कर लिया गया है।

IPC की धारा-302 हत्या के मामले में लगती है और इसमें दोषी पाए जाने पर मौत की सजा भी हो सकती है। मौत की सजा तब होती है, जब कोर्ट इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस मान लेता है। योजना बनाकर की गई हत्या को भी रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News