अंकिता को जलाकर मार दिया गया और झारखंड सरकार पिकनिक मनाती रही- गिरिराज सिंह

giriraj singh on cm soren

सार
दुमका में अंकिता को जिंदा जलाने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है. साथ ही उन्‍होंने हत्‍यारोपी शाहरुख को फांसी की सजा देने की मांग की है.

Ankita Murder Case: दुमका में अंकिता को जिंदा जलाने की वीभत्‍स घटना की पूरे देश में आलोचना हो रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अंकिता हत्‍याकांड पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने हत्‍यारोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्‍होंने झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार को कठघड़े में खड़ा करते हुए कहा कि इधर अंकित को जला दिया गया ओर उधर झारखंड सरकार पिकनिक मना रही थी. प्रदेश सरकार मौज-मस्‍ती कर रही थी. हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरकार वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीतिक कर रही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुमका में अंकिता नाम की युवती को जिंदा जलाने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा, ‘अंकिता को जिंदा जला दिया गया और झारखंड सरकार पिकनिक मना रही थी…मौज-मस्‍ती कर रही थी. टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरकार वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. अगर हिन्‍दू लड़का किसी मुस्लिम लड़की के साथ ऐसा किया होता तो राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग पॉलिटिकल टूर‍िज्‍म कर रहे होते. सरकार आतंकवादियों के हाा खिलौना बन गई है. सरकार को झारखंड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.’

स्‍पीडी ट्रायल चलाकर फांसी देने की मांग
गिरिराज सिंह ने अंकिता को जिंदा जलाकर मारने के मामले में स्‍पीडी ट्रायल चलाने की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि इस मामले में स्‍पीडी ट्रायल चलाकर हत्‍यारोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. बता दें कि आरोपी शाहरुख ने एकतरफा प्‍यार में अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर उनको आग के हवाले कर दिया था. घटना में गंभीर रूप से झुलसीं अंकिता को रांची स्थित रिम्‍स लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अंकित की बर्बर तरीके से हत्‍या के विरोध में दुमका की सभी दुकानें बंद रहीं. तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *