Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर पुलिस ने चोरी की 78 बाइक के साथ गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा !

jamshedpur chori ki gaadi

सार
झारखंड में बाइक चोरी करने वाले एक और गिरोह का भंडाफोड़ करने में जमशेदपुर पुलिस ने सफलता पाई है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 67 बाइक बरामद की है. इनका बाइक चोरी करने का तरीका जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है और चोरी की 67 बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिले में अब तक चोरी के वाहनों की सबसे बड़ी बरामदगी है। आरोपितों में पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र के हेदलडीह निवासी विकास पात्रो उर्फ विक्कू, रसूनचोपा निवासी हरे कृष्ण गोप उर्फ झंटू तथा मोकरो हांसदा, मुसाबनी निवासी शेख अजहरुद्दीन उर्फ अजहर और मो. अकरम खान शामिल है। सभी ने पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया, गुड़ाबांधा, मुसाबनी पोटका, कोवाली, घाटशिला एवं अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी के लगभग 50 बाइक की खरीद-बिक्री ग्रामीणों को की है। ग्रामीणों को यह बताते थे कि पुरानी बाइक खरीद कर बेचने का काम करते हैं। कभी-कभी पारिवारिक मजबूरी बता कर चोरी की बाइक को अधिकतम पैसा लेकर बंधक भी रखा देते था। ग्राहकों को एक दो महीना ब्याज भी देते थे। बाद में बाइक छुड़ाने में असमर्थता जाहिर कर देते थे।

गिरोह के सदस्य तीन अलग-अलग चरण में मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. पहले चरण में गिरोह बाइक की रेकी करता था, दूसरे चरण में उसे चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदला जाता था और तीसरे चरण में उसे दूरदराज क्षेत्र में गिरवी रखा जाता था या कम कीमत पर बेच दिया जाता था. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 11 चोरी की बाइक बरामद होने और 3 बाइक चोरों की गिरफ्तारी के बाद अब पांच चोर गिरफ्ता में आए. इनसे 67 चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. अभी इनके गैंग के और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *