बर्दाश्त नहीं करेगा देश, अंकिता को जिंदा जलाए जाने पर भड़के अरविंद केजरीवाल !

arvind kejriwal on dumka case

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने दुमका में छात्रा की हुई निर्मम हत्या पर ट्वीट करके कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि झारखंड में छात्रा अंकिता सिंह के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस तरह के जघन्य अपराध को देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इस मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि मृतका और उनके परिजनों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.

झारखंड के दुमका में 23 अगस्त को अंकिता को शाहरुख नाम के एक लड़के ने दोस्त छोटू खान के साथ मिलकर जिंदा जला दिया था। कई दिन तक अस्पताल में तड़पने के बाद 27 अगस्त को अंकिता की मौत हो गई है। घटना को लेकर दुमका समेत पूरे झारखंड में आक्रोश है। तीन दिन से दुमका पूरी तरह बंद है। प्रशासन ने यहां धारा 144 लागू कर दी है।

हर तरफ से शाहरुख के खिलाफ सख्त ऐक्शन की मांग उठ रही है। पुलिस अधिकारी नूर मुस्तफा पर आरोपी का पक्ष लेने का आरोप लगा तो सियासत और ज्यादा बढ़ गई। अब एसडीपीओ नूर मुस्तफा को जांच से हटा दिया गया है। पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने की बात कही है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *