Jharkhand News : पाकुड़ जिले में 41 वर्षीय ऑटो चालक प्रीतम साह ऑटो सहित जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई । घटना बुधवार अहले सुबह की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ जिला के हिरणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत तोड़ाई गांव में प्रीतम साहा (41 वर्ष) अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार को सुबह उसने ऑटो में पेट्रोल डाला। इसके बाद पूजा करने के लिए अगरबत्ती जलाई। अगरबत्ती जलाते हुए आग भड़क उठी। बताया जाता है कि प्रीतम को भागने का मौका तक नहीं मिल सका।
मृतक की पत्नी पूजा साहा ने बताया कि उसका पति रात को ही पेट्रोल लेकर आया था। सुबह उसने मुझे चाय बनाने को कहा और खुद ऑटो में पेट्रोल डालने लगा। उन्होंने बताया कि मैं चाय बना रही थी कि तभी मुझे मेरे पति के चीखने की आवाज सुनाई दी। मैं भागकर बाहर आई तो देखा ऑटो धू-धूकर जल रही है। मेरे पति को बचने का मौका नहीं मिल सका। आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी ने भी पास जाने की हिम्मत नहीं की। आसपास से दौड़कर आए लोग जब तक आग बुझा पाते, ऑटो जलकर खाक हो चुकी थी। पति मृत पड़े थे।
परिजनों ने बताया कि प्रीतम ने 15 दिन पहले ही ऑटो खरीदी थी। वो किराए पर सब्जियों की ढुलाई का काम करता था। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई छोटेलाल यादव ने परिजनों से पूछताछ की। हालांकि, पुलिस ऑटो सहित युवक के जलकर मरने पर संशय व्यक्त कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिस प्रकार से प्रीतम का शव ऑटो की ड्राइविंग सीट पर पड़ा है उससे कई सवाल खड़े होते हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी है।