रांची में हार्न बजाया तो युवकों ने फोड़ दी आंख, जाते वक्त बोले- आंख तो फूट गई पहचानेगा कैसे !

ranchi aankhfodwa kaand

सार
रांची में युवक की आंख फोड़ने की घटना सामने आई है . जाम में फंसे व्यक्ति के हॉर्न बजाने से भड़के बदमाशों ने पहले युवक की आंख फोड़ी फिर जाते हुए बोले की आंख तो फूट गई पहचानेगा कैसे. पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट !

Attack On Young Man Eyes In Ranchi :घटना रांची के सुखदेव नगर थाना की है। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के संयोगा स्टोर के पास रविवार रात गाड़ी किनारे लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवकों के एक ग्रुप ने रवि शंकर राम की आंख पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे युवक की आंख पर गंभीर चोट आयी है। उसे दिखाई देना बंद हो गया. घायल रवि शंकर राम को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित रविशंकर ने अंकुर सिन्हा, सोनू, दीपक के अलावा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

क्या है FIR में
इस पूरे मामले को लेकर थाने में की गयी शिकायत में बताया गया है कि रवि हेसल स्थित देवी मंडप रोड पर रहते हैं। रात में वह दुकान से अपने घर जा रहे थे। संयोगा स्टोर के पास एक टेंपो में आठ-दस युवक प्रतिमा लेकर जा रहे थे। इस रास्ते में जाम लगा था। साइड के लिए उसने हॉर्न बजाया तो टेंपो चालक ने टेंपो साइड कर दी. इसके बाद टेंपो में सवार युवक गाड़ी से उतरे और उसके साथ उलझ गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस कर रही है जांच
इन आरोपियों ने उसकी आंख पर भी वार किया जिससा आंख घायल हो गया। बदमाशों ने उनके पॉकेट से 43 सौ रुपये भी निकाले हैं। बदमाशों ने कहा कि आंख तो फूट गई, अब कैसे पहचानेगा। इस पूरे मामले को लेकर सुखदेवनगर थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है।

हिंद पीढ़ी पुलिस ने की गिरफ्तारीः वहीं हिंद पीढ़ी थाना इलाके में पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट और मारपीट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाले आरोपी का नाम काला आसिफ है और वह हिंदपीढ़ी नदी ग्राउंड इलाके का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी दो साल से फरार चल रहा था. हिंदपीढ़ी थाने में आरोपी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. सोमवार को पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी पुंदाग इलाके में घूम रहा है. पुंदाग ओपी की पुलिस के सहयोग से उसे आलम हाता चौक से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News