सार
गुमला के सदर थाना क्षेत्र में दो युवकों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. दोनों युवकों पर दुष्कर्म का आरोप है. पुलिस घटना के बाद से इलाके में कैंप कर रही है.
Gumla News : जिले में दो युवकों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. घटना सदर थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर एक गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया जहाँ पाए एक युवक की मौत हो गई और एक की हालत नाजुक बानी हुई है . जिला घटना बुधवार देर रात की है। घटना के बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस गांव में कैंप कर रही है। मरने वाले युवक की पहचान सुनील उरांव के रूप में की गई है। वहीं आशीष उरांव नाम का युवक गंभीर है। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ नहीं बताया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के साथ लोहरदगा के भंडरा गई हुई थी। वापस लौटने के लिए माता-पिता अपनी बेटी के साथ बस स्टैंड पर खड़े थे। इसी दौरान गांव का एक युवक पड़ोसी गांव के अपने दोस्त के साथ बाइक पर पहुंचा। परिवार से पूछा कि वह लोग रास्ते में क्यों खड़े हैं। लड़की के पिता ने बताया कि वह लोग बस का इंतजार कर रहे हैं। घर पर सारा सामान बाहर पड़ा हुआ है। घर जल्दी पहुंचाने की बात कह कर दोनों युवक नाबालिग लड़की को अपने साथ बाइक पर लेकर निकल गए। देरशाम करीब सात बजे जब माता-पिता घर पहुंचे तो लड़की घर पर नहीं थी। इसके बाद परिवार के लोग लड़की को खोजने निकले। लड़की पड़ोसी गांव में गंभीर स्थिति में मिली।