Dumka : कोर्ट रोड के नजदीक घर से बैग लेकर लौट रहे एक कॉन्स्टेबल को बाइक सवार एक लुटेरे ने लूटने का प्रयास किया. कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार दुमका के रामगढ़ थाना में पदस्थापित हैं और वे अपने घर चाईबासा से लौट रहे थे. वे बस पड़ाव में उतरे और पैदल ही एसडीओ आवास में रखी अपनी बाइक को लेने जा रहे थे. तभी रास्ते में एक बाइक सवार लुटेरे ने उनसे बैग छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर लुटेरे ने सीधे पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. गोली सिपाही सुजीत कुमार के पैर में लगी, जिसके बाद लुटेरा फरार हो गया.
गनीमत रही कि गोली सिपाही के पैर में लगी जिससे सिपाही बच गया. घयाल अवस्था में सिपाही को दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुचाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. सिपाही खतरे से बाहर है. दरअसल दुमका रामगढ़ थाना में पदस्थापित सुजीत बयबय चाईवासा जिला से किसी काम को कर दुमका बस स्टेशन से अपनी मोटरसाइकिल लेने अनुमंण्डल पदाधिकारी के आवास जा रहे था. इसी दौरान ये घटना हुई.
चर्च के पास दो अज्ञात अपराधियों ने पीछे से आकर उसे बैग रखने की बात कही. जब सिपाही द्वारा बैग नहीं दिया गया तो अपराधियों ने सिपाही पर गोली चला दी. इस घटना के बाद घायल स्थिति में सिपाही को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिपाही के पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. घायल सिपाही से घटना की जानकारी पुलिस ले रही है. इस मामले में नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है एवं अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.