सार
अहमदाबाद में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को डिनर पर बुलाने वाला ऑटो-रिक्शा चालक पीएम मोदी का फैन निकला. मीडिया के सवाल पर उसने बताया कि संघ के कहने पर ही केजरीवाल को बुलाया था, वो मोदी का प्रशंसक है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में एक ऑटो-रिक्शा चालक के घर डिनर किया. खास बात यह रही कि ऑटो ड्राइवर निकला पीएम नरेंद्र मोदी का फैन निकला. जब ऑटो चालक से पूछा गया कि वह मोदी की रैली में क्यों थे, तो ड्राइवर ने बताया कि वो बचपन से ही मोदी जी का प्रशंसक है. ड्राइवर ने यह तक बताया कि उसे ऑटो ड्राइवर संघ (यूनियन) के कहने पर केजरीवाल को अपने घर पर खाने के लिए न्योता देना पड़ा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात गुरुवार को पहुंचे थे. आज यानी शुक्रवार को दौरे के दूसरे दिन पीएम ने अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस भीड़ में ऑटो ड्राइवर विक्रम दातानी भी मौजूद था. यह वही ऑटो ड्राइवर है, जिसने केजरीवाल को अपने घर खाने पर आमंत्रित किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान ऑटो चालक मीडिया के आकर्षण का केंद्र बना रहा. मीडिया ने ऑटो ड्राइवर से सवाल किया कि आप मोदी की रैली में कैसे, तो ड्राइवर ने बताया कि वो बचपन से ही मोदी जी का प्रशंसक है. ड्राइवर ने यह तक बताया कि उसे संघ (यूनियन) के कहने पर केजरीवाल को अपने घर पर खाने के लिए न्योता देना पड़ा.
फिर केजरीवाल को डिनर पर क्यों बुलाया?
इस सवाल पर विक्रम ने कहा कि मैंने पंजाब का एक वीडियो देखा था। इसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल एक ऑटो चालक के घर पर खाना खाने गए थे। उस ऑटो वाले ने भी उन्हें खाने का निमंत्रण दिया था। इसीलिए मैंने सोचा कि मुझे भी उन्हें अपने घर खाने पर बुलाना चाहिए।
12 सितंबर को केजरीवाल अहमदाबाद दौर पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने ऑटो ड्राइवरों की एक सभा को संबोधित किया था। इस दौरान विक्रम ने उन्हें अपने घर खाने पर आमंत्रित किया। उनका निमंत्रण केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया और उनके घर खाने पर पहुंचे थे।
वोट देना शुरू किया, तब से बीजेपी से ही जुड़ा हूं: दांतानी
भास्कर से हुई बातचीत में विक्रम दांतानी ने कहा- मैंने जबसे वोट डालना शुरू किया है, तबसे ही बीजेपी से जुड़ा हुआ हूं। मैं बीजेपी से दिल से जुड़ा हूआ हूं। जहां भी बीजेपी का कोई काम या कार्यक्रम होता है तो मैं वहां जाता हूं। आज मोदी सर की सभा थी तो मैं दौड़ा चला आया।
बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना
बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा व बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ऑटो ड्राइवर के वीडियो को शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर चुटकी ले रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि बंदे ने इनके साथ गजब का खेल कर दिया है।
#BreakingNow: गुजरात में केजरीवाल के ड्रामे की खुली पोल…जिस ऑटो ड्राइवर के घर डिनर करने गए थे केजरीवाल, वो निकला बीजेपी समर्थक
‘अब कोई घर खाना खाने को बोलेगा, तो मना तो नहीं कर सकते..’
देखिए, ऑटो चालक विक्रम दत्तानी ने और क्या कहा ?#Gujarat #AAP #BJP @nirnaykapoor pic.twitter.com/Q4hqIRZ9gC
— India TV (@indiatvnews) September 30, 2022