सार
झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह की हत्या के मामले में अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने विवादित ऐलान किया है. राजू दास ने अंकिता सिंह की हत्या के आरोपी शाहरूख को पेट्रोल डालकर जलाकर मारने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.
Dumka Murder Case : झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह की मौत पर सियासत जारी है. अब इस मामले में साधु-संत भी उतर आए हैं. नाबालिग अंकिता को आग के हवाले करने के आरोपी शाहरुख के खिलाफ आक्रोश की आंच अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गई है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शाहरुख की हत्या करने वाले के लिए नकद इनाम का ऐलान किया है.
राजू दास ने कहा है कि दुमका में नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी को जो भी आग लगाकर मारेगा वो उसे 11 लाख रुपये का इनाम देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की बहन को न्याय नहीं मिला है इसलिए उन्होंने यह घोषणा की है. दरअसल, 23 अगस्त की सुबह शाहरुख (आरोपी) ने घर में सो रही 16 साल की एक लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया था. पांच दिन बाद लड़की की अस्पताल में मौत हो गई थी.
महंत राजू दास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कह रहे है,
“लड़की ने अस्पताल में कहा था कि जैसे मैं तड़प कर मर रही हूं वैसे ही उसको ही तड़पाकर मारा जाए. इसलिए मैं महंत राजू दास हिंदू संगठनों से यह अपील करता हूं कि जो शाहरुख (आरोपी) के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा उसको मेरी तरफ से 11 लाख रुपये का इनाम है.”
आरोपी शाहरुख पुलिस कस्टडी में
महंत राजू दास के इस विवादित बयान पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दुमका मर्डर केस का आरोपी शाहरुख पुलिस हिरासत में है. उसके खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता की उम्र सिर्फ 17 साल थी. 12वीं क्लास में पढ़ रही थी.
यह मामला दुमका के जरुवाडीह मोहल्ले का है. आरोपी शाहरुख का घर पीड़िता के घर से कुछ ही दूरी पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे समय से शाहरुख कथित रूप से पीड़िता को परेशान कर रहा था. लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत भी की थी. पीड़िता के घरवालों ने बताया था कि शाहरुख ने किसी तरह लड़की का फोन नंबर निकाल लिया था और फोन करके उससे दोस्ती का दबाव डाल रहा था. लड़की ने बात करने से मना किया था उसने जान से मारने की धमकी दी थी.