रांची : रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा कर दी गयी है. कांग्रेस चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक ने रामगढ़ उपचुनाव की सूची जारी की है. जिसमें कांग्रेस पार्टी ने रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर बजरंग महतो को प्रत्याशी बनाया है.बजरंग महतो पार्टी की विधायक रही ममता देवी के पति हैं. फिलहाल ममता देवी विधायक नहीं है. उनकी विधानसभा की सदस्यता इनलैंड पावर के एक मामले में जा चुकी है और इस मामले में उन्हें 5 वर्ष से अधिक की सजा सुनाई गयी है और इस समय वे जेल में है.
वहीं बता दें, कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो के नाम पर अपनी सहमति दी है. अब बजरंग महतो यूपीए घटक दल के प्रत्याशी के रुप में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे.
पहले से लगाया जा रहा था कयास..
बता दें, रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर पहले से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी की ओर से ममता देवी के पति को पार्टी का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी संगठन की तरफ से इसकी घोषणा की गयी है. 7 फरवरी को इनके नामांकन करने की संभावना है. पार्टी उम्मीदवार के नामांकन के समय सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और अन्य के शामिल रहने की उम्मीद है.