Bank Holidays in June 2022: जून का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में जिन ग्राहकों को बैंक से जुड़े काम पूरे करने हैं, उन लोगों को अपकमिंग मंथ में होने वाली हॉलीडे लिस्ट (Holiday List) चेक कर लेनी चाहिए. हर साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भारतीय बैंकों की हॉलीडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करते हैं. इससे ग्राहकों को पहले ही अपडेट मिल जाता है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन ओपन. आइए चेक करें लिस्ट.
तीन कैटेगरी में RBI ने बांटी छुट्टियां
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. (Bank Holidays In May 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं जून के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं..
Holiday Description Day
Maharana Pratap Jayanti 2
Y.M.A. Day/Guru Hargobind Ji’s Birthday/Raja Sankranti 15
यूपी में नहीं कोई खास छुट्टी
देश भर में जून के महीने में 12 दिन बैंक की बंद रहेंगे. बैंक कर्मियों के हिस्से में कुल 12 छुट्टियां मिले रही हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में मात्र 6 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. जून में कोई विशेष दिवस या त्योहार होने के नाते में मात्र छह छुट्टियां हैं. इनमें से 4 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार की छुट्टियां होंगी. एक तरीके से पूरे महीने बैंक खुला रहेगा.
इन राज्यों में रहेंगा बैंक अवकाश
2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस – पंजाब
5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
22 जून (बुधवार): खारची पूजा – त्रिपुरा
25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम