Jharkhand Railway News : दुमका से दिल्ली के लिए चलेगी बासुकीनाथधाम एक्सप्रेस: निशिकांत दुबे

dumka to delhi train

सार
दुमका से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन को बासुकीनाथधाम एक्सप्रेस ट्रेन का नाम दिया जाएगा। यह जानकारी गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में दी।

Jharkhand Railway News : संताल वासियों को जल्द एक नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. झारखंड की उपराजधानी दुमका से देश की राजधानी दिल्ली के लिए बासुकिनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. इस बात की जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दी.

एक नयी स्पेशल ट्रेन की भी मिलेगी सौगात
बासुकिनाथ मंदिर कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने बताया कि जल्द ही दुमका से दिल्ली के लिए एक नयी ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. इस ट्रेन का नाम बासुकिनाथ धाम एक्सप्रेस दिया जायेगा. सांसद ने कहा कि आनेवाले समय में गोड्डा जिले से भी कई महत्वपूर्ण स्थानों के लिए ट्रेनें चलायी जाएंगी. इसके अलावा दुमका से भी दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होगी.

बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन में जल्द खुलेगा कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र
उन्होंने कहा कि रेल मार्ग किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अहम है. रेल मार्ग से विकास कार्यों में गति आती है. इसके साथ-साथ क्षेत्र के व्यवसायी वर्ग, किसान वर्ग, विद्यार्थी एवं आमजनों को भी काफी लाभ पहुंचता है. स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन में जल्द कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया.

रोजगार में होगी वृद्धि
गोड्डा सांसद डॉ दुबे ने कहा कि बाबा अजगैबीनाथ सुल्तानगंज, बाबा बैद्यनाथधाम, बाबा बासुकिनाथ धाम, तारापीठ सीधे तौर पर रेल मार्ग से जुड़ जाने से श्रद्धालुओं के आगमन में वृद्धि होगी. स्थानीय तौर पर रोजगार में वृद्धि होने से स्थानीय लोगों की आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य करने की बात कही.

संताल वासियों के विकास पर केंद्र सरकार का विशेष जोर
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झारखंड में विशेष फोकस कर रही है. इससे पहले भी दुमका और गोड्डा से कई ट्रेनों की सौगात दी है. कहा कि लोगों का विकास करना इस सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसी के तहत संताल वासियों को विकास से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *