Jharkhand : शहर में घुसा भालू, चार लोगों पर किया हमला, ड्रोन से रखी जा रही है नजर

chaibas me ghusa bhalu

सार
भालू रोरो नदी के किनारे किसी गांव की ओर निकला है। नदी किनारे बसे गांव में हमारी टीम बुधवार की सुबह से सभी को अलर्ट कर रही है। साथ ही साथ शहर में भी निगरानी की जा रही है। हम लोगों के पास एक सीसीटीवी फुटेज भी आया।

Chaibasa News : जंगली भालू राह भटक कर मंगलवार अहले सुबह पश्चिमी जिला मुख्यालय चाईबासा शहर में घुस आया। भालू के शहर में घुसने से अफरातफरी मच गई है। भालू ने तीन महिलाओं समेत 4 लोगों को घायल भी कर दिया है।

दूरबीन, ड्रोन से रखी जा रही भालू पर नजर
वहीं वन विभाग के द्वारा दूरबीन, ड्रोन से भालू पर नजर रखी जा रही है. एक तरफ जहां भालू के हमले के आतंक से इलाके में दहशत फैली हुई है. वहीं दूसरी तरफ भालू को पकड़ने के लिए जमशेदपुर से वन विभाग की विशेष टीम को बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जंगल में भटक रहा भालू रात में ही आया था. इसी क्रम में मंगलवार सुबह धोबी तालाब होते हुए आगे बढ़ने के क्रम में उसने महिला मीना कुमारी को फिर अमीना खातून को जख्मी कर दिया. गांधी टोला के क्षेत्र में जब वह घूम रहा था तब उसने अमादी लाल साव को देखा और उनको हमला कर जख्मी कर दिया. भालू ने हमला करने के बाद गांधी टोला में खाली पड़ी जमीन जिसमें बहुत ज्यादा पेड़ पौधे लगे हुए उसमें घुस गया.

जमशेदपुर से बुलाई गई टीम
वन विभाग पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भालू छिपा कहां है। जमशेदपुर से टीम बुलाई गई है, जो भालू का रेस्क्यू करके जंगल में ले जाकर छोड़ेगी। चाईबासा के वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बिलाल अनवर और पोड़ाहाट के वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने वन विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ स्वयं भालू के छिपे होने की जगह का जायजा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *