सार
पलामू में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई. बाइक के सगुना नदी के पास अज्ञात वाहन से टक्कर के कारण ये हादसा हुआ. शादी के बाद जहां बहन को ससुराल विदा किया गया वहीं भाई के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.
Jharkhand News : सड़क हादसे में मौत: पूरी घटना पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र की है जहां फेकनडीह इलाके में बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में सैयद अंसारी नामक युवक की मौत हो गई. युवक के घर में बड़ी बहन की शादी की हो रही थी. देर रात युवक की मौत के बाद भी उसकी बड़ी बहन की निकाह करवाई गई और सुबह में बहन को ससुराल विदा किया गया.
डीजल लाने के दौरान हुआ हादसा
जेदा का 18 वर्षीय भाई सैयद अंसारी रात करीब साढ़े आठ बजे डीजल लाने के लिए बाइक से ऊंटारी रोड बाजार के लिए निकला। सगुना पुल के समीप कमांडर से उसकी बाइक टकरा गई। धक्का मारने के बाद कमांडर चालक घटना स्थल से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर ही सैयद अंसारी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में शादी की मेहंदी रचा बैठी बहन पछाड़ मारकर गिर पड़ी। स्वजनों को तो जैसे काठ मार गया। सब के सब बदहवाश हो गए। पलभर में शादी की खुशियों मातम में बदल गई।
पहले भाई को दी गई मिट्टी, फिर उठी डोली
सैयद अंसारी की मौत के बाद बराती और सराती सब सोच में पड़ गए। अब आगे क्या होगा? बरात विश्रामपुर से आई थी। सबने मिल बैठकर विचार किया और बीच का रास्ता निकाला। रात 12 बजे के करीब सैयद अंसारी को मिट्टी (अंतिम संस्कार) दी गई। इसके बाद उसकी बहन की शादी हुई। भाई की अर्थी उठने के बाद बहन की डोली उठी। सुबह चार बजे बहन की शादी हुई।