महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग (IT) ने एक कारोबारी के ठिकानों से करीब 390 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की। रेड में 58 करोड़ रुपए नकद, 32 किलो सोने के आभूषण, 16 करोड़ रुपए के हीरे, मोती मिले। आयकर विभाग की टीम को कैश गिनने में करीब 13 घंटे लग गए।
बिजनेस मैन और लैंड डेवलपर की फैक्ट्री, घर और दफ्तरों पर 1 से 8 अगस्त तक छापेमारी की गई। इस रेड में आयकर विभाग के 260 अफसर और कर्मचारी शामिल थे। 120 से ज्यादा गाड़ियों में आए थे। इस ऑपरेशन को एक ही समय में पांच अलग-अलग टीमों ने अंजाम दिया। यह कारोबारी स्टील, कपड़े और रियल एस्टेट के पेशे से जुड़ा है। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की आशंका जताई है।