Entertainment Desk : ज़ायरा वसीम और सना खान के बाद अब इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए बॉलीवुड की चकाचौंध भरी गलियों को छोड़ने का फैसला ले लिया है। खेसारी लाल यादव,पवन सिंह जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री ने इस्लाम के लिए शोबिज को छोड़ने का फैसला किया है। हम बात कर रहे हैं भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा की।
सहर ने एक्टिंग की दुनिया को हमेशा के लिए टाटा बाय-बाय कह दिया है, जिससे फैंस काफी हैरान है। सहर के लाखों दीवाने हैं, जो उनके हर एक फिल्मी गानों और फिल्मों का इंतजार बेसब्री से करते नजर आते थे। शोबिज को छोड़ने की इस बात की जानकारी खुद सहर ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।
एक्ट्रेस बोलीं-अब बस अल्लाह की इबादत करूंगी
भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट लिखा है। जिसे उन्होंने तीन भाषाओं में साझा किया है। सहर ने हिंग्लिश, इंग्लिश और उर्दू में नोट शेयर किया है। सहर ने अपने नोट में लिखा कि ‘मैं आप सबको मुत्तली करना चाहती हूं कि मैंने ये तय किया है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा और इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमत और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं। मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह से तौबा करती हूं। अल्लाह से माफी की तलाबगर हूं।’
View this post on Instagram
सना खान ने दी प्रतिक्रिया
सहर के इस पोस्ट पर सना खान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि ‘माशाअल्लाह मेरी बहन मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। अल्लाह तुम्हें हर कदम पर इस्तेकमाह दे। तुम और भी लोगों को प्रेरित करो और इंसानियत के लिए जरिया ए खेर बनो।’ बता दें कि इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सना खान ने दो साल पहले एक्टिंग को छोड़कर इस्लाम की राह अपना ली थी और साल 2020 में उन्होंने अनस सैयद से शादी रचा ली थी।