सार
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 और कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है.
Movie Leaked: बॉलीवुड की आज दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई हैं. इसमें कार्तिक आर्यन (kartik Aaryan) की भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) और कंगना रनौत (kangana Ranaut) की धाकड़ (Dhaakad) शामिल है. ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई हैं. रिलीज के दिन ही दोनों के ही मेकर्स को बड़ा झटका लग गया है. ये दोनों ही फिल्में ऑनलाइन लीक हो गई हैं. रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये फिल्में ऑनलाइन लीक हो गई हैं. लोग भूल भूलैया 2 और धाकड़ को ऑनलाइन डाउनलोड करके एचडी में देख रहे हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो धाकड़ रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन साइट्स पर लीक हो गई थी. फिल्म को तमिलरॉकर्स, टेलिग्राम जैसी ऑनलाइन साइट पर लीक किया गया है. धाकड़ कंगना की एक्शन फिल्म है.
भूल भूलैया 2 भी हुई लीक
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 2 भी टोरंट वेबसाइट्स पर लीक हो गई है. इसे ऑनलाइन फ्री में देखा जा सकता है. ऑनलाइन लीक होने के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका असर पड़ सकता है. फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है.
भूल भुलैया 2 मूवी रिव्यू
निर्देशक अनीस बज्मी की रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2, प्रियदर्शन की फिल्म भूल भुलैया से प्रेरित मात्र है. कहानी, किरदार, हालात पूरी तरह से अलग है. पिछली भूल भुलैया की तरह यह फिल्म कल्ट क्लासिक तो नहीं पैसा वसूल मास एंटरटेनर जरूर बन गयी है. कुलमिलाकर यह हॉरर कॉमेडी फिल्म भी हँसाने के साथ साथ डराने में कामयाब हुई है.
धाकड़ मूवी रिव्यू
हाई ऑक्टेन एक्शन से सजी स्पाई फिल्म हिंदी सिनेमा का एक प्रसिद्ध जॉनर रही हैं लेकिन अब तक बॉलीवुड के अभिनेता ऐसी फिल्मों का चेहरा होते रहे हैं. धाकड़ में यह मौका अभिनेत्री कंगना रनौत को दिया गया है. इस लिहाज से फिल्म के मेकर्स बधाई के पात्र हैं. फिल्म का एक्शन हॉलीवुड से प्रेरित है तो सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी विदेशी फिल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर टेत्सु नागाता ने संभाली हैं. ये सब पहलुओं के बावजूद धाकड़ एक कमजोर फिल्म बनकर रह गयी है क्योंकि फिल्म में कहानी के नाम पर कुछ भी परोस दिया गया है. जिसने पूरी फिल्म को बोझिल बना दिया है.