धोनी को BCCI का बड़ा झटका, टीम का मेंटर बनाने के लिए छोड़ना पड़ेगा आईपीएल

bcci on ms dhoni

सार
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी को दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में अपनी टीम का मेंटर नियुक्त करना चाहती थी लेकिन BCCI का एक नियम इसमें बाधा बना हुआ है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) टी20 लीग की टीम जोहानिसबर्ग फ्रेंचाइजी का मेंटर बनने की चर्चा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने साफ कर दिया है कि एम एस धौनी संन्यास लेने के बाद ही दुनिया की किसी और लीग में किसी तरह की भूमिका निभा सकते हैं।

धौनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और वह घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेलते हैं। धौनी आइपीएल में ही खेलते नजर आते हैं। सीएसए टी20 लीग में आइपीएल के ही मालिकों ने टीमें खरीदी हैं। धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिकों ने जोहानिसबर्ग फ्रेंचाइजी खरीदी है। धौनी को अब इसी टीम का मेंटर बनाने की बात चल रही है। लेकिन धौनी को इसके लिए आइपीएल से भी संन्यास लेना होगा।

संन्यास लेना जरूरी
बीसीसीआई अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “ये साफ है, कोई भी भारतीय खिलाड़ी, इसमें घरेलू क्रिकेटर भी शामिल हैं, तब तक दूसरी लीगों में हिस्सा नहीं ले सकता जब तक वह सभी खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास नहीं ले लेता. अगर किसी खिलाड़ी को आने वाली लीगों में हिस्सा लेना है तो उसे बीसीसीआई से पूरी तरह से रिश्ता तोड़ना होगा.

अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या धोनी जैसे खिलाड़ी इन लीगों में मेंटॉर या कोच के तौर पर हिस्सा ले सकते हैं? इस पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “तो फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल नहीं खेल सकते.उन्हें पहले संन्यास लेना होगा.”

आईपीएल मालिकों ने खरीदी टीमें
साउथ अफ्रीक अपनी टी20 लीग लेकर आ रहा है और लीग की छह फ्रेंचाइजियों के मालिक वही हैं जो आईपीएल टीमों के मालिक हैं. मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में टीमें खरीदी हैं. इसी तरह यूएई में होने वाली टी20 लीग में छह में पांच फ्रेंचाइजियों के मालिक भारत के हैं. इनमें से तीन की आईपीएल में टीमें हैं और ये दिल्ली, मुंबई, कोलकाता फ्रेंचाइजियां हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *