Bihar News : बिहार के बेगूसराय में एक साथ 11 लोगों को गोली मारने की खबर है। वारदात में एक युवक की मौत हो गई है जबकि 10 अन्य घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों ने घूम-घूम कर अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर 11 लोगों को घायल कर दिया है।
फिलहाल, बाइक सवारों के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना के बाद पुलिस बाइक सवारों की तलाश में जुट गई है। फायरिंग के कारणों के बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहनेवाले चंदन कुमार के तौर पर हुई है। वहीं घायलों में पटना के बाढ़ के रहने वाले विशाल सोलंकी, मोकामा के रहनेवाले रंजीत यादव, बेगूसराय के फुलवरिया निवासी नितेश कुमार, तेयाय के गौतम कुमार, बरौनी के अमरजीत कुमार, मंसूरचक के नीतीश कुमार, मरांची के रहनेवाले मोहन राजा के अलावा प्रशांत कुमार रजक और भरत यादव हैं।
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। जगह-जगह वाहन चेकिंग लगाई गई है। एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो साइको किलर प्रतीत हो रहे हैं।