सार
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा देवघर पहुंचे हैं. तीनों स्पेशल चार्टर प्लेन से देवघर पहुंचे. यहां से सभी दुमका में पीड़िता अंकिता के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
Jharkhand News : दुमका के अंकिता हत्याकांड के बाद से पीड़िता के परिजनों से लगातार नेताओं के मिलने आने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की थी कि आज वह दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा के साथ दुमका आ रहे हैं. यहां वो अंकिता के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे, ऐसे में जिला प्रशासन काफी चौकस है और उनके द्वारा शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
शहर में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं, वहीं जिला पुलिस बल की भी काफी संख्या में तैनाती की गई है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को जमशेदपुर से बुलाया गया है. साथ ही साथ अन्य सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा के आगमन को लेकर इस तरह की तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह सब किया जा रहा है.