सार
टी राजा सिंह मुसलमानों को गद्दार कह चुके हैं. रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ रोकने के लिए उन्हें गोली मारने की मांग कर चुके हैं. वो इस्लाम के खिलाफ कई विवादित बयान दे चुके हैं. साल 2020 में फेसबुक ने उन्हें अपने सभी प्लेटफॉर्म्स…
HIGHLIGHTS
बीजेपी विधायक टी राजा सिंह गिरफ्तार
पैगंबर मोहम्मद पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
कई विवादों से घिरे रहे हैं टी राजा सिंह
हैदराबाद में मंगलवार को पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला भाजपा विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गोशामहल से विधायक राजा सिंह ने एक वीडियो जारी कर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। बाद में उन्होंने इसे मजाक बताया था। बयान के बाद बड़ी संख्या में लोग उनके विरोध में सड़कों पर उतर आए।
सोमवार देर रात से हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए। भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने टी राजा के बयान की तुलना पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से की।
पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया
इसके बाद दबीरपुरा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ IPC की 295(a), 153(a) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों में से भी कई लोगों को हिरासत में लिया है। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ऑफिस, डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस और पुराने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाजपा विधायक ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ एक वीडियो जारी किया था। मुनव्वर ने पिछले हफ्ते ही हैदराबाद में एक कॉमेडी शो में परफॉर्म किया था। इससे पहले राजा सिंह ने फारुकी के शो को रोकने की धमकी दी थी और सेट को आग लगा देने की बात कही थी। राजा सिंह का कहना था कि मुनव्वर फारुकी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इस धमकी के बाद उन्हें हाउस अरेस्ट में रखा गया था।
bjp mla raja singh arrestedटी राजा सिंह पहले तेलुगु देशम पार्टी से जुड़े थे. वो अब बीजेपी में हैं. साल 2014 से हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. तेलंगाना विधानसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप रहे हैं. उम्र भले ही 45 साल है, लेकिन विवादों की लंबी फेहरिस्त उनके साथ जुड़ी हुई है. टी राजा सिंह मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. वो हैदराबाद में रहते हुए निजामराज को भी निशाने पर लेते रहे हैं, तो रजाकारों का इतिहास रखने वाले ओवैसी बंधुओं से भी लोहा लेते रहे हैं. टी राजा सिंह को दक्षिण भारत में हिंदुत्व के सबसे मजबूर चेहरों के तौर पर जाना जाता है.