सार
मोदी सरकार ने युवाओं को संविदा पर चार साल के लिए सेना में नौकरी देने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की है. विपक्षी दल के विरोध को लेकर मोदी सरकार ‘ज्यादा चिंतित’ नहीं है लेकिन युवा जिस तरह से आंदोलित होकर सड़क पर उतरा है, उसने टेंशन बढ़ा दी है. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि अग्निपथ योजना का विरोध ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों में हो रहा है.
Agnipath Protest ROW : सेना में भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना में सरकार द्वारा एज लिमिट बढ़ाने के बाद भी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी और बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें फूंक दीं। कई जगह रेलवे ट्रैक और सड़क जाम किया गया। वहीं, यूपी के बलिया में सुबह पांच बजे से प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। पुलिस ने एक उपद्रवी को हिरासत में लिया है।
केंद्र सरकार की तरफ से सेना में 4 साल के लिए भर्ती स्कीम अग्निपथ को लेकर बिहार से शुरू हुआ बवाल की चिंगारी देश के 10 राज्यों में फैल गई है. बिहार, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल, झारखंड, उत्तराखंड,दिल्ली और पश्चिम बंगाल में युवा सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. बिहार, हरियाणा और यूपी में सबसे ज्यादा नौजवान आक्रोशित नजर आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की चिंता के लिए युवाओं के गुस्से को शांत करने की चुनौती बढ़ती जा रही है.
प्रदर्शनकारियों ने अब तक नौ ट्रेनों में लगाई आग
अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं के विरोध प्रदर्शनों से बीजेपी चिंतित दिख रही है, क्योंकि ज्यादातर आंदोलन बीजेपी शासित वाले राज्यों में ही हो रहे हैं. बिहार के लखीसराय, बेगुसराय, हाजीपुर, मुंगेर, खगड़िया, औरंगाबाद, समस्तीपुर और बेतिया समेत कई जिले प्रदर्शन की चपेट में हैं. प्रदर्शनकारियों ने अब तक नौ ट्रेनों में आग दी हैं. यूपी में कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया है. बलिया में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ हुई तो यमुना एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया गया और बस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है.
बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री युवाओं की नाराजगी को दूर करने की दिशा में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर युवाओं को भरोसा दिया है. योगी ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में चार साल सेवा देने वाले अग्निवीरों को सशस्त्र बलों के लिए काम करने वाले युवाओं को पुलिस और अन्य विभागों में प्राथमिकता दी जाएगी. इस पहले सीएम ने कहा कि अग्निपथ योजना जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी. आप किसी बहकावे में न आएं. मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे. उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी.
आंदोलन से प्रभावित रेल सेवाएं
पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्टेशनों पर छात्रों के आंदोलन के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं. नतीजतन नीचे दी गई लिस्ट की ट्रेनों की चलने की स्थिति प्रभावित होगी.
12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस
18622 रांची – पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
18182 दानापुर – टाटा एक्सप्रेस
22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
13512 आसनसोल – टाटा एक्सप्रेस
13032 जयनगर – हावड़ा एक्सप्रेस
13409 मालदा टाउन – किऊल एक्सप्रेस
ये ट्रेनें हुईं रद्द
12335 मालदा टाउन – लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस
12273 हावड़ा – नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
03769 जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल
03573 जसीडिह-किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल