Bollywood Actress Steffi Patel: हजारीबाग की गलियों से निकल कर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की दुनिया में धूम मचाने वाली स्टेफी पटेल के कदम थम नहीं रहे हैं. कभी वो वीडियो एलबम की शूटिंग में बिजी नजर आती हैं. तो कभी OTT के वेब सीरिज में अदाकारी के जलवे दिखाती हैं. कभी साउथ की मूवी में धमाल मचाने लगती हैं. तो कभी बॉलीवुड की गलियों में धमाल मचा देती हैं. आज T-Series में स्टेफी का गाना “Royein Naina ” रिलीज़ हुआ है।
वहीं वह एक तेलगू फिल्म नेनूतला में भी काम की है। नेनुतला फिल्म की शूटिंग चाइना में हुई है और इसमें अधिकत्तर कलाकार चीन के हैं। हजारीबाग की अपनी यादें ताज़ा करने के लिए जब भी उसे काम से फुर्सत मिलता है वो हज़ारीबाग़ आना पसंद करती है ।