सार
अक्षय कुमार अपनी राय फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा साफ-साफ रखते हैं. अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक बनाए हैं. हर इंडस्ट्री को उन्होंने सपोर्ट किया है और उसकी ग्रोथ का हिस्सा रहे हैं. पहली बार उन्होंने आजकल हो रही बहस पर अपनी बात रखी है.
Bollywood VS South Cinema: फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा विवाद सुर्खियों में है। एक तरफ जहां सेलेब्स किच्चा सुदीप और अजय देवगन द्वारा शुरू किए गए इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ सिनेमा के स्टार्स अपनी पैन-इंडिया फिल्म और बॉलीवुड अभिनेता साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाने में बिजी हैं। ऐसे में यूजर्स बॉलीवुड पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
हिंदी सिनेमा की काबिलियत पर सवाल उठाने वालों को अब अक्षय कुमार ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। हाल ही में अक्षय कुमार से एक इवेंट के दौरान जब साउथ बनाम बॉलीवुड पर सवाल पूछा गया तो अभिनेता ने कहा, ‘मुझे यह देखकर अफसोस होता है कि लोग इस तरह चीजों को डिवाइड करने में जुटे हुए हैं। किसी भी बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।’
साउथ फिल्म के रिमेक पर बोले अक्षय
अक्षय ने कई सारी साउथ फिल्मों के रिमेक में काम किया है। उन्हीं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ओह माॅय गाॅड मेरी फिल्म थी जो कि तेलुगू में रिमेक की गई, हम दोनों की ही फिल्म चली। राउडी राठौर उनकी बनाई हुई फिल्म थी जो मैंने यहां बनाई, हमारी भी फिल्म चली। मुझे समझ नहीं आता क्या परेशानी है ओर क्यों हो जाती है, परेशानी हमें बांटना बंद करें हम एक इंडस्ट्री है।’