सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बायकॉट ‘लाल सिंह चड्ढा’:आमिर खान दुखी होकर बोले-प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट न करें इसे देखें !

BOYCOTT AMIR KHAN FIML LAAL SINGH CHADHA

सार
Laal Singh Chaddha: ट्विटर पर हो रहे लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) ने चुप्पी तोड़ी है.

Highlights
मई में जब फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च किया था तो ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ हैशटैग ट्रेंड कर रहा था।
एक हालिया प्रेस इवेंट के दौरान आमिर खान ने लोगों से उनकी फिल्म का बायकॉट न करने का अनुरोध किया।
आमिर ने कहा कि फिल्म के खिलाफ इस तरह के कैंपेन से वो काफी उदास हो जाते हैं।

Laal Singh Chaddha Boycott: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इससे पहले ही सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को ना देखने और इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर भी #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है। आमिर खान इससे दुखी हैं। उन्होंने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसा होना दुखद है क्योंकि लोगों को लगता है कि वो अपने देश से प्यार नहीं करते।

प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट न करें
आमिर ने कहा, ‘मुझे ये देखकर बहुत दुख हो रहा है। साथ ही, मुझे इस बात का भी दुख होता है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे अपना देश भारत पसंद नहीं है जबकि ऐसा नहीं है। मैं भारत और यहां के लोगों से बहुत प्यार करता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं। प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट मत कीजिए। प्लीज मेरी फिल्म देखिए।’

‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है फिल्म
‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है, इसलिए भी लोग इस पर कॉपी का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने से अच्छा है कि ओरिजिनल फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ देख लें। यहां तक कि यूजर्स ने आमिर पर हिंदू संस्कृति का अपमान करने और उसे नीचा दिखाने का आरोप भी लगा रहे हैं। इससे पहले भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की बात की जा चुकी है।

यूजर्स हैशटैग #BoycottLaalSinghChaddha के साथ अलग-अलग तरह के पोस्टर्स शेयर कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने आमिर का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘आपकी पत्नी ने कहा था कि आप भारत में सेफ नहीं हैं, तो आप यहां फिल्म क्यों टेलिकास्ट क्यों कर रहे हैं?’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘करीना ने कहा था, ‘हमारी फिल्में मत देखो, हम किसी को फोर्स नहीं करते..यह बात कभी मत भूलना।’

कब रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा
ट्विटर पर लगातार हो रहे लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट के बाद भी कुछ लोग आमिर खान और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म का फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) इस महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News