Brahmastra का बंपर वीकेंड कलेक्शन: ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया

BRAHMSTRA WEEKEND COLLECTION

सार
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रविवार को भी शानदार कमाई की और इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 122.58 करोड़ का आकड़ा छू लिया है।

हाइलाइट्स
‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने तीन दिनों में कमाए 122.58 करोड़ रुपये
‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन में तीन दिनों में कमाए 111 करोड़ रुपये
रविवार को रणबीर-आलिया की फिल्‍म ने कमाए 44.8 करोड़ रुपये

Brahmastra ने शुरुआती तीन दिनों में जबरदस्त कमाई कर डाली है. फिल्म ने देशभर से 100 करोड़ और दुनियाभर से 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर डाली है. ऐसा करने के दौरान रणबीर की इस फिल्म ने ‘सुल्तान’, ‘दंगल’ और ‘बजरंजी भाईजान’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

* ‘ब्रह्मास्त्र’ ने देशभर से 36 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. इसमें 31.50 करोड़ फिल्म के हिंदी वर्ज़न से आए थे.
* दूसरे दिन फिल्म ने 42.41 करोड़ रुपए की कमाई की. इसमें फिल्म के हिंदी वर्ज़न का योगदान था 37.50 करोड़ रुपए का.
* तीसरे दिन यानी रविवार को ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 45.66 करोड़ रुपए कमा डाले. इसमें हिंदी वर्ज़न का कलेक्शन 39.50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

* यानी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से ‘ब्रह्मास्त्र’ के सभी वर्ज़न ने कुल 124 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. जिसमें से हिंदी वर्ज़न का शेयर रहा 108 करोड़ रुपए. ‘ब्रह्मास्त्र’ को साउथ में भी डब करके रिलीज़ किया गया. साउथ में तेलुगु वर्ज़न ने सबसे ज़्यादा 13 करोड़ रुपए कमाए हैं.

वर्ल्‍डवाइड करीब 8000 स्क्रीन्स पर हुई है रिलीज़
बता दें कि रणबीर और आलिया की इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। सबसे बड़ी बात यह है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ को दुनिया भर में 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें 5 हजार स्क्रीन्स भारत में हैं और 3 हजार स्क्रीन्स विदेशों में हैं। बताया जाता है कि इस ओवर बजट फिल्म को जितनी बड़ी रिलीज मिली है, इससे पहले इतनी बड़ी रिलीज और किसी फिल्म को नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News