सार
रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर बहार ला दी है। फिल्म को ओपनिंग काफी बेहतरीन तरीके से हुई है। यहां पढ़िए ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
हाइलाइट्स
दो दिन में ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई पहुंची चरम पर
विदेश में भी इतने करोड़ का कलेक्शन
बायकॉट के बीच भी चल रहा जादू
Brahmastra Collection Day 2: ब्रह्मास्त्र शुक्रवार को रिलीज हुई थीl इस फिल्म ने 2 दिनों में विश्व बॉक्स ऑफिस पर ₹160 करोड़ से अधिक की कमाई की हैl इस बारे में जानकारी फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने दी हैl उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘वर्ल्ड वाइड 2 डेज बॉक्स ऑफिस ग्रॉस ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा 160 करोड़ रुपयेl’ इसके साथ उन्होंने आगे लिखा है, ‘प्यार से बड़ा ब्रह्मास्त्र नहीं है इस दुनिया मेंl’ वहीं उन्होंने पोस्ट में प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने लिखा है, ‘मैं अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस सप्ताह सिनेमाघरों में प्यार और प्रकाश की बरसात की हैl’
अयान मुखर्जी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है
अयान मुखर्जी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैl इसे 1 घंटे में 22000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 826 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने तस्वीरों पर नाइस, ब्रिलियंट, नाइस कंटेंट, अमेजिंग, आपकी मेहनत रंग ला रही है और सुपर जैसे कमेंट किए हैंl
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, और अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका है
ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की अहम भूमिका हैl इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन अयान मुखर्जी के अनुसार ₹75 करोड़ की कमाई की थीl वहीं दूसरे दिन कुल कमाई 85 करोड़ रुपये की हुई हैl इसका अर्थ यह है कि इसमें 10 करोड़ रुपये अधिक कमाई की है जो कि इसकी कुल कमाई में बढ़ोत्तरी को दर्शाता हैल
वीकेंड होने के चलते ब्रह्मास्त्र की कमाई में और बढ़ोत्तरी हो सकती है
वीकेंड होने के चलते फिल्म की कमाई में और बढ़ोत्तरी हो सकती हैl अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया हैl इस फिल्म में 4500 से ज्यादा वीएफएक्स का उपयोग किया गया है जो कि एक रिकॉर्ड हैl वहीं ब्रह्मास्त्र को भारत में बायकॉट करने की भी मांग तेज हो रही हैल
तेलुगू में बंपर कमाई का कारण
‘ब्रह्मास्त्र’ साउथ में तेलुगू के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हुई है लेकिन इस फिल्म की कमाई तेलुगू में ज्यादा हो रही है। इसकी वजह फिल्म को तेलुगू सितारों का सपोर्ट है। इस फिल्म में शानदार अभिनेता नागार्जुन नजर आए हैं। इसके अलावा, निर्देशक एस एस राजामौली, मेगास्टार चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी, जिसका असर इस फिल्म के कलेक्शन पर सीधा देखने को मिला है।