सार
फिल्म ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग को तीन दिन हो गए हैं। इन तीन दिनों में फिल्म के एक लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। जानिए एडवांस बुकिंग से कितनी हुई ब्रह्मास्त्र की कमाई।
Brahmastra Advance Booking : अयान मुखर्जी (Ayaan Mukherjee) के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म में रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy) और नागार्जुन (Nagarjuna) जैसे एक्टर्स भी दमदार भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म से बॉलीवुड को बेहद उम्मीदें हैं। लगातार बॉक्सऑफिस पर पिट रहीं हिंदी फिल्मों के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स को उम्मीद है कि ब्रह्मास्त्र बड़ी हिट साबित होगी और बॉलीवुड का सूखा खत्म करेगी। फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला है।
पहले दिन हो सकता है इतना कलेक्शन
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मास्त्र पहले दिन 20 से 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के IMAX और IMAX 3D के 18,600 टिकट्स में से 7,750 टिकट्स बिक चुके हैं। पहले दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी से अधिक हो सकती है। ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे महंगी फिल्मों से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है। फिल्म इंडस्ट्री को ब्रह्मास्त्र से काफी उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर सकती है।
ब्रह्मास्त्र नौ सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग तीन सितंबर से ही शुरू हो गई है। तीन दिनों में फिल्म के एक लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। इसके अलावा फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही तीन दिन तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा फिल्म के एक लाख से अधिक टिकट की बिक्री हो गई है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र साल 2022 की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म होगी।
#Brahmastra ADVANCE BOOKING UPDATE – Over 1 lakh tickets are sold in advance. The Gross collection have already crossed ₹ 3 crs . 4 days still left & best is yet to come.. Brahmastra is all set for BIGGEST OPENING of 2022 & probably biggest opener for a hindi film post pandemic. pic.twitter.com/fLYE9PLkSm
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 5, 2022
ब्रह्मास्त्र से पहले एडवांस बुकिंग के मामले में भूल भुलैया टॉप पर थी। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने 6.55 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए थे।
एडवांस बुकिंग के जरिए लाल सिंह चड्ढा ने बॉक्स ऑफिस से 5.52 करोड़ रुपये कमाए थे।
करण जौहर की जुग जुग जियो ने एडवांस बुकिंग के जरिए 5.39 करोड़ रुपये हासिल किए थे।
एडवांस बुकिंग के जरिए सम्राट पृथ्वीराज ने कुल 4.65 करोड़ रुपये हासिल किए।
एडवांस बुकिंग से रणबीर कपूर की शमशेरा ने 4.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
अक्षय कुमार स्टारर रक्षाबंधन ने कुल 4.09 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग के जरिए कमाए थे।